भाजपाइयों ने जमकर की आतिशबाजी, विधायक ने बांटे लड्डू
Hazaribagh : चंद्रयान-3 की कामयाबी पर हजारीबाग में बुधवार को जश्न मनाया गया. चंद्रयान की सफल लैंडिंग पर भाजपाइयों ने झंडा चौक पर जमकर जश्न मनाया. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सड़क पर उतरकर खुशी का इजहार किया. साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बांटे. वहीं कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. सदर विधायक ने कहा कि भारत के इतिहास रचे जाने पर गर्व की अनुभूति है. उन्होंने प्रधानमंत्री समेत इसरो के सभी वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी.
इधर संयुक्त बिहार के तत्कालीन मंत्री सह बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि आज इतिहास रचा गया, जब भारत का तिरंगा झंडा चांद पर लहराया. इसके लिए इसरो के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. वहीं सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि यह हम समस्त हिंदुस्तानियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है. उन्होंने इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह नए भारत की नई ताकत का अहसास पूरी दुनिया को हुआ है. इससे पहले बरही के पंचमाधव में स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की थी.
इसे भी पढ़ें : Exclusive: एक बड़े IAS ने पत्नी के नाम खरीदी एक करोड़ की जमीन, ED खंगाल रही कुंडली
Leave a Reply