Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान(रिम्स) को दो सीटों के साथ डीएम कार्डियोलॉजी पाठ्यक्रम को मंजूरी मिल गई है. डीन डॉ. विद्यापति ने बताया कि रिम्स यह कोर्स शुरू करने वाला राज्य का पहला अस्पताल है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने शैक्षणिक वर्ष 2022 से रिम्स में डीएम कार्डियोलॉजी पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी से कॉलेज संचालित अस्पतालों के लिए डीएम और एमसीएच पाठ्यक्रमों में नई सीटें पाने का मार्ग प्रशस्त होगा. यह मान्यता वर्ष 2022 से अधिकतम पांच वर्ष की अवधि के लिए वैध होगी. जिसके बाद इसे नवीनीकृत करना होगा.
इसे भी पढ़ें –Weather Alert: झारखंड के कई जिलों में तेज बारिश के आसार
Leave a Reply