संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल ने हजारों की भीड़ को किया संबोधित
Deoghar : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के दौरान 24 अगस्त को देवघर पहुंचे. यहां बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया. हल्की बारिश के बावजूद जनसभा में जुटी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस जेएमएम व राजद की सरकार में चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण व बहू बेटियों के दुष्कर्म की घटनाओं ने झकझोर दिया है. देश में सर्वाधिक अपराध के आंकड़े झारखंड में है. संथाल क्षेत्र में भी व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर हैं, बेटियों को जलाकर मार दिया जा रहा है. पुलिस हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली में लगी हुई है. अपराधियों को हिम्मतवाले हेमंत सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमन चैन और क़ानून राज स्थापित करना है तो हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
ख़ुद मुख्यमंत्री ने ज़मीन घोटाला किया है
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की स्थिति बद से बदतर हो गई है. थाना, ब्लॉक, अंचल व ज़िला कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है. हेमंत सरकार ट्रांसफ़र पोस्टिंग व विकास योजनाओं में पैसे लेना छोड़ देगी तो अफ़सरों में हिम्मत नहीं की वे पैसे माँगे. उन्होंने कहा कि ख़ुद मुख्यमंत्री ने ज़मीन घोटाला किया है. कांग्रेस, जेएमएम और राजद परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति करती है. जबतक परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति होगी, झारखंड की जनता को कभी न्याय नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त करना है तो भाजपा की सरकार बनानी होगी, हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा यही संकल्प दिलाने आया हूं. बाबूलाल ने कहा कि भ्रष्टाचार में फंसे मुख्यमंत्री ईडी से बचने के लिए और भ्रष्टाचारियों को बचाने केलिए करोड़ों रुपए से महंगे वकील रख कर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे. राज्य के खान, खनिज व गरीबों की जमीन लूटने वाले को जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता.
तुष्टिकरण के कारण संथाल की डेमोग्राफी चेंज हो गई है
बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण संथाल परगना की डेमोग्राफी चेंज हो गई है. भाजपा की सरकार घुपैठियों के साथ उन्हें बसाने वालों को भी नहीं छोड़ेगी. कांग्रेस के कई प्रधानमंत्री हुए किंतु झारखंडियों कि आवाज़ अटल बिहारी वाजपेयी बने और अलग राज्य के सपने को साकार किया. मोदी जी के शासन काल में पहली बार 8-8 आदिवासी को केंद्रीय मंत्रीमंडल में स्थान दिया. आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संथाल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया. रेलवे का विस्तारीकरण हुआ, देवघर में एम्स, एयरपोर्ट दिया, जसीडीह में कारख़ाना बन रहा है, गोड्डा में सीमेंट फ़ैक्ट्री की योजना है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम चाँद पर चन्द्रयान 3 पहुँचने पर वैज्ञानिकों व प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष में विश्वगुरु बना. इसके पूर्व अटल बिहारी बाजपेई जी ने परमाणु परीक्षण करके देश की शान बढ़ाई थी.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारठ विधायक रणधीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला प्रभारी बबलू भगत, प्रदेश रीता चौरसिया, संजीव जजवाड़े, विशाखा सिंह, दिवाकर गुप्ता, नवल राय, राकेश नरोने, अधीर चंद्र भैया, पंकज सिंह भदोरिया, सचिन सुल्तानिया, राजीव रंजन सिंह, प्रज्ञा झा, रूपा केसरी, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: अपडेट : देवघर में पूर्व सीएम के पोते समेत कई कारोबारियों के यहां ईडी का छापा
Leave a Reply