Patna: सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जेडीयू ने महिला आरक्षण बिल को समर्थन देने की घोषणा की है. जेडीयू ने बिना शर्त महिला आरक्षण बिल को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने संसद में इस विधेयक के समर्थन में वोट देने की बात कही है. डीयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी.
बताते चलें कि बिहार सरकार में शामिल आरजेडी की ओर से इसका विरोध किया जाता रहा है. लालू प्रसाद यादव शुरू से ही महिला आरक्षण बिल का विरोध करते रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि अब राजद की ओर से क्या फैसला लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- राज्यसभा में बोले मोदी – संसद का नया भवन नई शुरुआत का प्रतीक
Leave a Reply