जीएम लैंड कब्जा की जांच करने पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ
Ramgarh: रामगढ़ जिले के आरगड्ढा के बिंझार रोड सड़क किनारे जीएम लैंड का कब्जा करने के दौरान दो दारोगा की मौजूदगी की जांच शुरू हो गई है. मंगलवार को रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक, रामगढ़ अंचलाधिकारी, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. आपको बता दें कि इस पूरे मामले को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है और रामगढ़ एसपी से पूछा है कि आखिर दारोगा विकास आर्यन और दारोगा श्यामनंदन सिंह वहां क्या करने गए थे. किसके आदेश से यह दोनों वहां पर पहुंचे थे. इन सारी चीजों को जांच करने के लिए जिले के अधिकारी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें :रांची : आइसा ने एबीवीपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश
मरार मौजा का खाता नंबर 1 प्लॉट नंबर 1423 रामगढ़ अंचल के दस्तावेजों में गैर मजरुआ भूमि है. सोमवार को जब दो दरोगा की मौजूदगी में वहां चारदीवारी का कार्य चल रहा था तो अंचल के कर्मचारी वहां काम रुकवाने गए थे. लेकिन उनकी वहां एक न सुनी गई. इसके बाद कर्मचारी ने वहां की सारी वस्तुस्थिति को अंचलाधिकारी को अवगत कराया था. रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने भी इस विषय को काफी गंभीरता से लिया और रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन को जांच कर रिपोर्ट सौपने को कहा है. वहीं रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन ने कहा कि भूमि के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने कहा कि दोनों दारोगा की उपस्थिति की जांच की जा रही है. अगर दोषी पाए जाएंगे तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी खबर
सैनिकों के बलिदान का बदला मांगता है हिंदुस्तान : रंजन फौजी
सुभाष चौक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
Ramgarh: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में कश्मीर में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश संयोजक रंजन फौजी ने कहा कि मां भारती के सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. समस्त देश की जनता इन सैनिकों के बलिदान का बदला मांगती है. पूर्व सैनिक रविंद्र शर्मा ने कहा कि एक सैनिक सदैव बलिदान के लिए तत्पर रहता हैऔर उनकी शहादत के बदौलत ही आज देश के नागरिक चैन की नींद सो पाते हैं. आज हर एक भारतीय का खून खौल रहा है. हिंदुस्तान की जनता इस बलिदान का बदला मांगती है. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सैनिक राम टहल महतो, मनोज यादव, आरपी सिंह, बृज बिहारी सिंह यादव, अरविंद सिंह, बंसी साहू, अरविंद महतो, ललन सिंह, गोपाल सिंह, जितेंद्र बेदीया, आरके सिंह, यू सी पाठक, आर्यन सिंह, आरके सिंह, शिव शंकर शाह के साथ दशहरा समिति के अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीन मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी रंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, रणजीत सिन्हा, बृजेश पाठक, ओमप्रकाश खंडेलवाल एवं अन्य गण मन लोगों ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इसे भी पढ़ें :पाकुड़ पहुंची झारखंड राज्य खाद्य आयोग की टीम
Leave a Reply