New Delhi : खबर है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई अचानक खालिस्तान मामले में एक्टिव हो गयी है. सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में एफबीआई के अधिकारियों ने कई उग्रवादियों से मुलाकात कर चेतावनी दी है कि निज्जर की तरह उनकी भी हत्या की जा सकती है. अमेरिका का यह रवैया भारत के लिए चिंता का सबब है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं
बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं. कनाडा भारतीय एजेंटों पर आरोप लगा रहा है कि निज्जर की हत्या में वे शामिल हैं. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है. इधर कनाडा में तैनात अमेरिकी राजदूत ने कहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने जो आरोप लगाये हैं, वह खुफिया जानकारी के आधार पर थे.
निज्जर की कनाडा के सरे में हत्या कर दी गयी थी
याद करें कि 18 जून को प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सरे में हत्या कर दी गयी थी. एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर को गोली मार दी थी. इस हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद पैदा हो गया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस मामले में भारत पर दोष मढ़ रहे हैं.
सिख अमेरिकियों को एफबीआई का कॉल आया था
अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी के समन्वयक प्रीतपाल सिंह ने द इंटरसेप्ट को जानकारी दी है कि निज्जर की हत्या के बाद उन्हें और कैलिफोर्निया में दो अन्य सिख अमेरिकियों को एफबीआई का कॉल आया था. उन्होंने एफबीआई अधिकारियों से मुलाकात भी है. कमेटी के अनुसार मुलाकात के क्रम में एफबीआई अधिकारियों ने निज्जर की हत्या का हवाला देते हुए उनकी जान को खतरा बताया.
एफबीआई ने बताया, हत्या का खतरा मंडरा रहा है
ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह ने कहा, एफबीआई ने हमें बताया कि उन सब की हत्या का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि बताया नहीं कि खतरा भारतीय खुफिया एजेंसियों की ओर से है या किसी अन्य से. कैलिफोर्निया स्थित गैर सरकारी संगठन इन्साफ के सह-निदेशक सुखमन धामी भी इस खबर की पुष्टि करते है.
व्हाइट हाउस ने कहा, हम कनाडा के आरोपों को लेकर भारत के संपर्क में
व्हाइट हाउस ने कहा है कि कनाडा के आरोपों के बाद अमेरिका भारत के साथ संपर्क में है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका कनाडाई सरकार के साथ भी नियमित संपर्क साध रहा है. जीन-पियरे ने कहा, हमने भारत सरकार के साथ बातचीत की है.