Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के मानगो उलीडीह स्थित पंडित लाइन के लोगों को बीते तीन माह से सरकारी राशन नहीं मिला है. राशन दुकानदार बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर कार्ड में इंट्री तो कर देता है, पर राशन नहीं देता है. रविवार को इसकी शिकायत भाजपा नेता विकास सिंह से की गई. विकास सिंह को लोगों ने बताया कि तीन महीना से राशन कार्डधारियों का बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाने के साथ कॉपी में इंट्री कर लाभुकों का हस्ताक्षर ले लिया जाता है, लेकिन बदले में राशन नहीं दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : इजरायल-हमास युद्ध : अमेरिका के दो विमान वाहक युद्ध पोत लेबनान, ईरान और सीरिया को रोकने भूमध्य सागर में तैनात
राशन स्टोर के मालिक द्वारा आश्वासन देते हुए बताया जाता है कि राज्य सरकार ने राशन आवंटित नहीं किया है. लाभुक अगर हस्ताक्षर कर देंगे तो हमें राशन आवंटित कर दिया जाएगा, तब जाकर लाभुकों के बीच राशन वितरण किया जायेगा. राशन मिलने के लालच में गरीब लाभुक अंगूठा लगवा कर हस्ताक्षर कर देते हैं, लेकिन राशन नहीं दिया जाता है. हंगामा करने वाले लाभुकों को मुंह बंद करने के एवज में मात्र दो से चार किलो राशन देकर अगले महीने पूरा राशन देने की बात कह कर कार्डधारी से हस्ताक्षर करवा लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : घर-घर नल योजना सुनिश्चित करने के लिए संविदा पर मनमानी नियुक्ति समेत नोवामुंडी की खबर
कांग्रेस नेता विजय सिन्हा की पुण्यतिथि पर हेल्थ कैंप लगा
जमशेदपुर के कांग्रेस नेता विजय सिंह की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म सद्भावना समिति की ओर से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप जुगसलाई गर्ल्स स्कूल प्रांगण में लगाया गया. इस कैंप के लिए फोर्टिस अस्पताल की टीम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम ने अपना सहयोग एवं सेवा दिया. कैंप में 200 से ज्यादा लोगों की जांच की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, पूर्व सिविल सर्जन ए के लाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव के के शुक्ल, सचिव महेंद्र मिश्रा, सरदार शैलेंद्र सिंह, जोगी मिश्रा आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]