Tel Aviv : इजरायल अब फिलिस्तीन (हमास) समस्या का हमेशा के लिए समाधान करने के मूड में है. गाजा पट्टी में खाली करने के लिए अतिरिक्त दिया गया तीन घंटे का समय समाप्त हो गया है. खबर आ रही है कि गाजा की सरहद से लगे इलाकों में इजरायली टैंकों ने गोले दागने शुरू कर दिये हैं. इजरायल अब समंदर के जरिए भी हमास को घेरने की कवायद में जुट गया है. इसमें अमेरिका उसकी मदद कर रहा है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
समंदर के रास्ते किसी भी तरह की घुसपैठ रोकने की पुख्ता तैयारी
अमेरिका के दो विमान वाहक युद्घ पोत भूमध्य सागर में तैनात हो गये हैं. यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड और यूएसएस आइजनहावर को इस इलाके की निगरानी कर रहे हैं. खबरों के अनुसार अमेरिका ने लेबनान, ईरान और सीरिया को हमास और इजरायल के बीच की जंग में शामिल होने से रोकने के लिए अपने दो युद्घ पोतों को तैनात किया है. इजरायली नौसेना की भी समंदर के रास्ते किसी भी तरह की घुसपैठ रोकने की पुख्ता तैयारी है.
गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर
जान लें कि गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर है, परमाणु ऊर्जा से चलने वाले गेराल्ड फोर्ड की ऊंचाई 76 मीटर ऊंचा है. 1 लाख टन से भी ज्यादा की क्षमता वाले इस पोत पर एक साथ 70 फाइटर जेट रखे जा सकते है. इस पर 4500 नौसैनिक लगातार काम करते हैं. इसकी गति 56 किमी प्रति घंटा है. दूसरा सबसे बड़ा जंगी जहाज आइजनहावर 1977 से इस इलाके में तैनात है. इस पर एक साथ 56 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर रखे जा सकते हैं. यह जहाज थ्रीडी रडार से लैस है. यह टारगेट को इंटरसेप्ट करके नष्ट कर सकता है.
इजरायल एक-एक कर हमास आतंकियों के कमांडरों को ठिकाने लगा रहा है
जान लें कि इजरायल एक-एक कर हमास आतंकियों के कमांडरों को ठिकाने लगा रहा है. वायु सेना ने राफा ब्रिगेड में हमास के कमांडर मुहम्मद अबू शामला को ढेर कर दिया है. इजरायल ने हमास के कमांडर अली काची को भी मार गिराया है. इसी क्रम में एक एयर स्ट्राइक में दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल के टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा भी ढेर कर दिया गया है.
हिजबुल्ला के आतंकी इजरायल पर हमले कर रहे हैं
इस बार इजराइल की जंग केवल हमास के आतंकियों से ही नहीं है, बल्कि लेबनान, ईरान और सीरिया भी उससे दो-दो हाथ करने को उतावले हो रहे हैं. खबर आयी है कि लेबनान की ओर से हिजबुल्ला के आतंकी इजरायल पर हमले कर रहे हैं. यहां इजरायली टैंक जवाबी कार्र्वाई कर रहे हैं.
लेबनान-इजरायल बॉर्डर का इलाका पहाड़ी क्षेत्र है. हिजबुल्ला के आतंकी इन पहाड़ों में छिप कर गोरिल्ला युद्द कर रहे हैं. इस क्रम में ईरान ने धमकी दी है कि यदि इजरायल युद्ध नहीं रोकेगा तो उसके खिलाफ ईरान उतर सकता है.
Leave a Reply