: अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ विवाद, दुकानें बंद कर जताया विरोध जिस नियम और शर्त की अवमानना करते हुए जिला के चयन समिति ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के विभिन्न पदों पर मनमुताबिक नियुक्ति की है. चयन समिति ने अनारक्षित आईईसी को-ऑर्डिनेटर के पद पर रश्मिता भल की नियुक्ति की है, जो कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित नियम और शर्त की अवमानना है. नियम और शर्त में स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी योग्य अभ्यर्थी का शैक्षणिक योग्यता झारखंड के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. रश्मिता भल न तो मैट्रिक झारखंड से पढ़ी है और न इंटरमीडिएट. साथ ही वह झारखंड की निवासी भी नहीं है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि चयन समिति ने जल जीवन मिशन को सुनिश्चित करने के लिए मनमुताबिक नियुक्ति की है. इसे भी पढ़ें : हाइवा">https://lagatar.in/haiva-associations-indefinite-strike-continues-for-the-second-day-including-three-news-from-koderma/">हाइवा
एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी समेत कोडरमा की तीन खबरें झारखंड पुनरूत्थान अभियान के संयोजक राधामोहन बनर्जी ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में हुई नियुक्ति के खिलाफ शुरुआती दौर से झारखंड पुनरूत्थान अभियान लड़ाई लड़ रहा है. जनवरी में सूबे के मुख्यमंत्री को उल्लेखित नियुक्ति की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए ट्वीट किया गया था. दो बार धरना-प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मांग पत्र प्रेषित कर ध्यान आकृष्ट किया गया था. उसके बाद भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की गई. इसीलिए झारखंड पुनरूत्थान अभियान 17 अक्टूबर को घड़ी घर, सदर थाना, जैन मार्केट चौक, सदर बाजार, कोर्ट होते हुए रोड मार्च करने के उपरांत अधीक्षण अभियंता को जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-water-getting-wasted-due-to-pipe-leakage-in-parsudih-waterlogging-on-the-road/">जमशेदपुर
: परसुडीह में पाइप लीकेज होने से बर्बाद हो रहा पानी, सड़क पर हुआ जलजमाव झारखंड पुनरूत्थान अभियान के वरीय सदस्य इंदुशेखर तिवारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यक्रम के तहत इस जिला में वित्तीय अनियमितता के बारे में प्रति दिन अखबार में छपता रहता है. स्वयं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता ने आयता गांव में विभाग द्वारा तय नदी किनारे का वाटर ट्रीटमेंट हाउस को डूब क्षेत्र बता कर एग्जीक्यूटिव और जूनियर इंजीनियर को डांट लगाई थी. जिस वाटर ट्रीटमेंट हाउस के निर्माण में करोड़ों की राशि की निकासी की गई थी. हमारे जिला में पदस्थापित सभी विभाग के अधिकारी की मनमानी खूब चल रही है. बैठक में झारखंड पुनरूत्थान अभियान के अल्विन एक्का और सुनील मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : हाइवा">https://lagatar.in/haiva-associations-indefinite-strike-continues-for-the-second-day-including-three-news-from-koderma/">हाइवा
एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी समेत कोडरमा की तीन खबरें
नोवामुंडी : नए भवन निर्माण का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास
alt="" width="600" height="400" /> Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पर्यवेक्षक क्वार्टर, तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने किया. शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो, 20 सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान, यूथ इंटक जिला अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान, केकेसी जिला अध्यक्ष असलुद्दीन खान, नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोजित विश्वास, नोवामुंडी बाजार समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, अनवर खान, जिला सचिव लालमोहन दास, हरप्रीत सिंह, राणा बोस, आमिर अंसारी, दानिश हुसैन, ममूर अंसारी, विनीत गोप, प्रदीप प्रधान, बसंत गोप, संजीत, विलास प्रजापति, सुरेश प्रजापति, जयराम गोप, बासु गोप आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]