Garhwa: जिला के बरडीहा प्रखंड के ग्राम पंचायत सुखनदी की जनता ने जनवितरण प्रणाली डीलर उमेश रजवार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया. शिकायत के बाद उपायुक्त शेखर जमुआर ने संबंधित राशन डीलर को अविलंब 3 दिनों के अंदर आवंटित सभी माह का राशन वितरण करने का निर्देश दिया. कहा गया था कि यदि तीन दिनों के अंदर डीलर लाभुकों के बीच राशन का वितरण नही करेगा तो उनके विरुद्ध प्राप्त शिकायत की सम्पूर्ण जांच कराई जाएगी. लेकिन डीलर द्वारा लाभुकों के बीच राशन का वितरण नही किया गया.
इसे भी पढ़ें-एथलेटिक्स चैंपियनशिप : दूसरे दिन झारखंड ने जीते 10 स्वर्ण पदक, दो दिनों में कुल 43 पदक
आरोपी डीलर पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश
उपायुक्त शेखर जमुआर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच दल का गठन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने को कहा. जांच में जनवितरण प्रणाली डीलर उमेश रजवार की कई अनियमितता पाई गई. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर डीलर को दोषी पाते हुए उपायुक्त के निर्देश पर उक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता उमेश रजवा) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इनकी लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है. वहीं उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में कोई भी जन वितरण प्रणाली के डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर कानूनन कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें-बड़ी खबरः झारखंड के 23 आईपीएस का तबादला, देखें डिटेल
[wpse_comments_template]