मनोहरटांड़ के लोगों ने जेबीवीएनएल कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
Sindri : सिंदरी के मनोहरटांड़ क्षेत्र में पिछले चार महीने से सिर्फ राम रात में आठ घंटे तक ही बिजली मिल रही है. सुबह होते ही बिजली काट दी जाती है. इससे राज लोगों ने बुधवार को जेबीवीएनएल गौशाला कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उमाशंकर सिंह ने कहा कि डीवीसी ने दुर्गापूजा में निर्बाध बिजली देने की बात कही है और इस पर राज्य सरकार ने भी मुहर लगा दी है. कुछ दिनों पूर्व धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने बिजली संबधी शिकायत के लिए सिंदरी के कनीय अभियंता शशि मुंडा का फोन नंबर जारी किया था. लेकिन कनीय अभियंता फोन ही नहीं उठाते हैं. विभागीय कर्मी करते हैं कि ट्रांसफार्मर कमजोर है. इसकी मरम्मत में महीना लग जाएगा. इसलिए किसी तरह काम चलाया जा रहा है. प्रदर्शन में अमूल दास, समीर मोदक, मनीष कुमार, सुनील घोष, उषा सिंह, चंदा देवी, रचना देवी, जयबेन निशा, विजय दास, रुपा पालित, रुखसार, वाहिद, गुड़िया खातून, पूजा देवी, माया मोदक, सलमान, पार्वती, नेहा, ऐश्वर्या, रोहित आदि शामिल थे.
दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस ने सिंदरी में किया फ्लैग मार्च

Sindri : दुर्गा पूजा को लेकर सिंदरी पुलिस ने बुधवार को पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह कर रहे थे. उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे सभी लोग दुर्गा पूजा का भरपूर आनंद उठा सकें. मेला के दौरान सड़क पर बाइक नहीं लगाएं. महिलाएं चेन स्नैचरों से सतर्क रहेँ. फ्लैग मार्च में एसआई आदर्श कुमार, शिवचंदन कुंभकार, अनूप साव, इतु आचार्या, शंभू कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें थानेदार समेत 3 खबरें एक साथ
[wpse_comments_template]