- कहा- खड़गे, राहुल और प्रियंका की चुनावी सभा तय करनी है
- दिए गए निर्देश और टॉस्क का अनुपालन हो
Ranchi : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों की क्लास ली. उन्होंने प्रभारी एवं संयोजकों से पार्टी द्वारा दिए गए टॉस्क की जानकारी ली और बेहतर रिजल्ट नहीं देने वाले संयोजकों एवं प्रभारियों को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की चुनावी सभा होनी है. इसको लेकर कार्यक्रम तय किए जाने हैं. इसलिए पार्टी द्वारा दिए गए काम और निर्देश का पालन हो. पांडेय गुरुवार को लोकसभा प्रभारी एवं संयोजकों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे. बैठक में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन की पूर्ण समीक्षा तथा अग्रणी संगठनों, विभाग और प्रकोष्ठों की प्रगति पर समीक्षा हुई है. बैठक में बारी-बारी से प्रभारी एवं संयोजकों ने अपनी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया.
प्रभारी ने जानकारी मांगी और दिए निर्देश
- प्रखंड, मंडल एवं पंचायत कांग्रेस कमिटी के गठन की विस्तृत जानकारी मांगी. कहा कि अपूर्ण है तो यथाशीध्र उसे पूर्ण कर प्रदेश कार्यालय में जमा करेंगे.
- हर लोकसभा समिति का गठन करना है. लोकसभा में अच्छे वक्ताओं का चयन करना, वाट्सएप्प ग्रुप तैयार करना, अग्रणी संगठनों विभागों एवं प्रकोष्ठों के कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों से चर्चा कर उनकी घोषित कमिटियों की नियुक्ति एवं सत्यापन करें.
- प्रदेश अध्यक्ष के समन्वय से हरेक लोकसभा में कंट्रोल रूम की स्थापना सभी लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक यथाशीघ्र सुनिश्चित करेंगे.
- सभी लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक दिये गये निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करेंगे, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की चुनावी सभा आयोजित करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित की जा सके.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिये निर्देश
- जिला प्रभारी एवं जिलध्यक्षों की कार्यों की समीक्षा की तथा सभी को निर्देश देते हुए जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत स्तर तक 15 दिनों में बैठक कर उसकी प्रगतिशील रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया.
- प्रभारी द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों के बीच कार्य विभाजन करते हुए पंचायत स्तर तक संगठन की पूर्णता का कार्य संपन्न करना.
- जिन प्रखंडों में पार्टी कार्यालय नहीं है, वहां 30 अक्टूबर से पहले पार्टी कार्यालय खोलना है.
- सभी जिला एवं प्रखंड स्तर तक मीडिया एवं सोशल मीडिया की टीम भी यथाशीघ्र गठित करना है.
- प्रभारी एवं संयोजक अपनी मीटिंग की दौरान मतदाता सूची को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड व मंडल अध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन उनके बीच कार्य विभाजन, उनको प्रशिक्षत करने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना है.
- बूथ स्तरीय प्रतिनिधि की भी नियुक्ति कर मतदाता सूची में कांग्रेस विचारधारा से जुडे लोगों को अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल करना
बैठक में हुए ये हुए शामिल
बैठक में लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक आलमगीर आलम, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, अनादि ब्रह्म, अनवर अहमद अंसारी, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, डॉ अजय कुमार, केशव महतो कमलेश, भीम कुमार, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएन चांपिया, प्रदीप तुलस्यान, रमा खलखो, सुखदेव भगत, सुलतान अहमद, अजय दूबे, दीपिका पांडे सिंह, जयशंकर पाठक, अशोक चौधरी, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर गजेन्द्र सिंह सहित कई जिला प्रभारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें – रांची : एक तरफ SSP कर रहे थे सुरक्षा का मुआयना, दूसरी तरफ अपराधियों ने महिला से लूट लिए 2.50 लाख