Ranchi: चैरिटेबल चार्म एनजीओ ने “फैशन फॉर द कॉज” इवेंट के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं. चैरिटेबल चार्म के सभी सदस्य स्लम क्षेत्रों में जाकर बच्चों के लिए ग्रूमिंग सत्र आयोजित किये. इन ग्रूमिंग सत्रों में मिसेज झारखंड खुशी करकड़ भी शामिल हुईं. एनजीओ अध्यक्ष डॉ ख्याति मुंजाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने इस पहल को लेकर महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. रैंप पर चलने वाले बच्चों के लिए उनके वस्त्र चैरिटेबल चार्म एनजीओ द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत महिलाओं ने तैयार किये हैं. उन्होंने सभी संस्थाओं और व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वो भी इस कार्य में सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें-रांचीः मेडिका के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचायी मरीज की दोनों किडनी
[wpse_comments_template]