Patna : पटना के फुलवारी में बीते सोमवार को 2 बच्चियों का अपहरण कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. वहीं, दूसरी बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना का आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस अभी तक घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसको लेकर पीड़ित परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर फुलवारी शरीफ रोड को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.
खेत में मिली थी एक बच्ची की लाश
जानकारी के मुताबिक 2 बच्चियां कुछ लाने के लिए बीते सोमवार की सुबह घर से निकली थीं, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कुछ अता-पता नहीं चला. इसके बाद परेशान परिजन फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे और मैखिक रूप से इसकी जानकारी दी. मंगलवार की सुबह जमीन मापी के लिए कुछ लोग पहुंचे तो देखा कि एक बच्ची का शव जमीन पर पड़ा है वहीं पास में ही एक बच्ची बैठ कर कांप रही है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. फुलवारी शरीफ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बच्ची को पटना एम्स में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों ने फुलवारी शरीफ के भगत सिंह चौक को जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और आगजनी की गई.
विपक्ष ने सरकार को घेरा
वहीं, घटना को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जब से लालू से नीतीश कुमार ने हाथ मिलाया है, उसी समय से पुरानी परंपरा शुरू हो गई है. बिहार में फिर से जंगल राज लौट आया है. बिहार की स्थिति भयावह हो गई है.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज DC व अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन पर कैबिनेट सचिव ने ED को लिखा पत्र, कहा – FIR में है अस्पष्टता
Leave a Reply