Ranchi: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार से ED पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. इसके लिए ED ने रांची प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की स्पेशल कोर्ट से अनुमति मांगी थी. ED ने जो रिमांड पिटीशन दाखिल की थी, उसमें निवेश से पांच दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मांगी गई थी. गुरुवार को ED की रिमांड पिटीशन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पूछताछ की अनुमति दे दी है. निवेश की ओर से उपस्थित अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप ने पांच दिनों की रिमांड मांगे जाने का विरोध किया. वहीं ED की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने कहा कि निवेश से पूछताछ जरूरी है, इसलिए पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी जानी चाहिए.
इसे पढ़ें- वर्ल्ड क्लास सड़कों के निर्माण से आवागमन और सुलभ होगा, समय भी बचेगा- सुनील कुमार
बता दें कि रांची के धुर्वा के रहने वाले निवेश ने दिनेश गोप को खिलौने वाले हथियार दिखाकर उससे ठगी की थी, जांच में यह बात सामने आई थी कि धुर्वा के निवेश कुमार ने PLFI को विदेशी हथियार दिलाने के के नाम पर लाखो रुपये ठगे. उसने वीडियो कॉल के माध्यम से दिनेश गोप को नकली विदेशी हथियारों की तस्वीर दिखाई थी, उसे यह कर पैसे ठगे थे कि उसके पास अत्याधुनिक हथियार है. फिलहाल निवेश कुमार न्यायिक हिरासत में है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह : बेंगाबाद से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 15 सिम व 4 एटीएम कार्ड बरामद
[wpse_comments_template]