डेंजरस इश्क : टाटा म्यूचुअल फंड के बंद कार्यालय में युवती की हत्या मामले का खुलासा
Dhanbad : वो निशा को प्यार करता था. दोनों के बीच पुराने संबंध थे. निशा की शादी के वक्त भी उसने हर संभव मुस्कुराने की कोशिश की, साथ भी दिया. इस यकीन के साथ कि शादी के बाद भी निशा उसकी ही रहेगी. लेकिन वो बदल गई. ये सोच-सोच कर उसके दिमाग में तूफान मचा था. ऐसे में उसने सोच लिया था कि निशा अगर उसकी नहीं हुई तो फिर वो उसे खत्म कर देगा. जैसे ही मौका मिला, उसने निशा को मौत के घाट उतार दिया. बैंकमोड़ श्रीराम प्लाजा में घटित निशा कुमारी की हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में आरोपी ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद ने पुलिस के समक्ष ये खुलासा किया है.
ज्ञता हो कि बैंकमोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा म्यूचुअल फंड के बंद दफ्तर में तीन दिन पहले मनईटांड़ निवासी निशा कुमारी का शव मिला था. निशा पूर्व में इसी कंपनी में कार्यरत थी. इस मामले में फरार ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद मंगलवार की रात जब अपने घर सरायढेला पहुंचा, तो अपार्टमेंट के गार्ड ने उसे पकड़ लिया और इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस ने आकर उसे दबोच लिया और फिर उससे पूछताछ की गई. उसने बताया कि निशा के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन दोनों के बीच कभी शारीरिक संबंध नहीं बने थे.
शादी के लहंगे की नीरज ने अदा की थी कीमत
निशा का जब रिश्ता लगा तो एंगेजमेंट में नीरज आनंद भी पत्नी और बेटी के साथ रांची गया था. पिछले सात दिसंबर को निशा की शादी थी और इससे पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी. लेकिन शादी के लिए शॉपिंग में निशा और नीरज साथ बाजार व मॉल जाते थे. यहां तक कि निशा ने शादी का लहंगा भी नीरज के ही पैसे से खरीदा था. कहा था कि उसे यूनिक लहंगा गिफ्ट में लेना है, तो नीरज ने गुगल पे पर उसे लहंगा की रकम भेजी थी. दोनों ने कोलकाता जाकर भी मार्केटिंग की थी. शादी के बाद भी निशा उससे बातचीत करती थी और इस बात की जानकारी उसके पति को नहीं थी. शारीरिक संबंध बनाने को लेकर निशा कहती थी कि वो शादी के बाद ये सब करेगी. फिर 18 जनवरी को निशा ने फोन कर कहा कि वो अपने दोस्त की शादी में धनबाद आ रही है. रूम देखकर रख लीजिए, वहीं दोनों एक हो जाएंगे और अपने प्यार काे निशानी देंगे. 18 जनवरी को धनबाद आने के बाद निशा उससे मिलने से आना-कानी करने लगी. तब वो डिप्रेशन में चला गया. बाद में वो बोली कि सिर्फ एक बार मिलेंगे और भविष्य में कभी नहीं मिलेंगे. इस बात पर दोनों में विवाद होने लगा.
आखिरी बार मिलने की बात पर पहुंची थी ऑफिस
नीरज आनंद ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी को निशा बोली कि श्रीराम प्लाजा ऑफिस आओ, एक बजे वो पहुंची और इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर गाली-गलौज करने लगी. जाति को लेकर अपशब्द कहने लगी और लड़ने लगी. बोलने लगी कि जो भी गिफ्ट दिया है, उसे वापस कर दूंगी. इधर, नीरज अपने घर से चाकू लेकर आया था. उसने कहा कि मुंह पर लगाम लगाओ नहीं तो जान से मार देंगे. लेकिन निशा नहीं रुकी और उस पर थूक भी दिया. इसके बाद गुस्से में आकर उसने निशा के पेट में चाकू से वार कर दिया. जिससे खून बहने लगा. फिर बताया कि अब उसे अपने किए पर काफी बुरा लगने लगा तो जख्मी निशा को उठाकर डाक्टर के पास ले जाने लगा. लेकिन वह बोलने लगी कि उसे मरने के लिए छोड़ दे और उसने हाथ छुड़ा लिया. इसके बाद उसने चाकू को धो लिया, फिर आफिस बंद कर भाग गया. घर पहुंचकर पत्नी को बताया कि उसने निशा का मर्डर कर दिया है, फिर वो घर से भाग कर चला गया.
नीरज ने मैथन डैम में की आत्महत्या की कोशिश
भागने के क्रम में नीरज मैथन डैम चला गया और आत्महत्या करने के इरादा से डैम में डूबने की कोशिश की. कई कोशिशों के बाद भी जब नहीं डूबा, तो बाहर निकल आया. फिर आफिस स्टाफ मनोज के पास झारखंड चौक पहुंचा. लेकिन उसकी पत्नी ने पुलिस को फोन कर दिया तो वह बाइक घुमाकर वहां से भागने लगा. झारखंड मोड़ पर कुछ लोगों ने उसे पहचान लिया. उसे लगा कि पुलिस उसकी रेकी कर रही है, तब वह तेजी से गाड़ी भगाने लगा, इसी क्रम में वो गिरकर बेहोश हो गया. जब उसे होश आया तो दस-बाहर लोेगों से घिरा पाया. इसके बाद वह मैथन चला गया. अपनी बाइक बलियापुर रोड की पार्किंग में खड़ी कर एक एम्बुलेंस बुक किया और इसी एम्बुलेंस से दिनभर धनबाद में घूमता रहा. रात करीब डेढ़ बजे आटो बुक कर फ्लैट पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
वारदात में प्रयुक्त चाकू गोविंदपुर से बरामद
पुलिस ने गोविंदपुर के नाले से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस को नीरज ने बताया कि निशा को मारने के बाद वह बाइक से भाग रहा था, इसी दौरान टाटा मोटर व गोविंदपुर के बीच स्कूल के पास नाले में चाकू फेंक दिया. बाद में पुलिस ने चाकू को वहीं से बरामद किया. पुलिस ने नीरज के दोनों मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें : बेरमो : ससबेड़ा में घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक