Dumka: गोपीकांदर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में एक बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नशे में धुत पिता की लात-घूसा मारकर बेटे ने हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी बेटे को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी बेटा इससे पूर्व भी दुष्कर्म मामले में जेल जा चुका है. घटना के समय पिता-पुत्र दोनों नशे के धुत्त थे. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिता मंगल और और पुत्र देवीलाल ने एक साथ शराब का सेवन किया था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
इसे भी पढ़ें- जामा में बालू तस्करी पर नहीं बोलतीं सीता सोरेन, लगता है मुंह बंद कर दिया गया है : निशिकांत दुबे
नशा करना पड़ा महंगा, पिता की मौत, बेटा गिरफ्तार
पिता-पुत्र के बीच मामला इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. नशे में धुत्त बेटे ने पिता की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे पिता मंगल की मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी संजय कुल्लू ने बताया कि मंगल की पत्नी मैनो टुडू के बयान पर आरोपी बेटा देवीलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मंगल को तीन पुत्र और दो पुत्री है. जिसमें देवीलाल सबसे बड़ा पुत्र है. जिसे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी में किसानों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया जागरुकता रथ