- 10 माह में 2.77 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड
LagatarDesk : अर्थ जगत से एक के बाद एक अच्छी खबर सामने आ रही है. चालू वित्त वर्ष में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में इजाफा हुआ है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 20.25 प्रतिशत बढ़कर 15.60 लाख करोड़ पहुंच गया है. यह राशि 2023-24 के संशोधित अनुमानों का 80.23 प्रतिशत है. वहीं 10 फरवरी 2024 तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.38 लाख करोड़ रहा है. पिछले साल की समान समयावधि की तुलना में यह आकंड़ा 17.30 प्रतिशत अधिक है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के आंकड़ों से यह पता चला है.
Gross Direct Tax collections for FY 2023-24 upto 10th February, 2024 are at Rs. 18.38 lakh crore, higher by 17.30% over gross collections for corresponding period of preceding year.
Net collections at Rs. 15.60 lakh crore are 20.25% higher than net collections for the… pic.twitter.com/N2OZUb5c7r
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) February 11, 2024
10 माह में 2.77 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड
आंकड़ों के मुताबिक, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक अप्रैल 2023 से 10 फरवरी 2024 के दौरान कुल 2.77 लाख करोड़ टैक्स रिफंड किया है. इस दौरान कॉरपोरेट टैक्स (सीआईटी) और पर्सनल इनकम टैक्स (पीआईटी) के ग्रॉस रेवेन्यू कलेक्शन में भी लगातार वृद्धि देखी गयी है. सीआईटी की वृद्धि दर 9.16 प्रतिशत रही. जबकि पीआईटी में 25.67 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
[wpse_comments_template]