Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन के हिंदी विभाग में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मातृभाषा के महत्व विषय पर लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व मातृभाषा दिवस के बारे में बताते विभागाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि मातृभाषा भावनाओं को अभिव्यक्त करती है. जिस सहज ओर सरल तरीके से व्यक्ति अपनी मातृभाषा में अपने को अभिव्यक्त कर सकता है उतना किसी और भाषा में नहीं.
इसे भी पढ़ें : अरका जैन यूनिवर्सिटी : मातृभाषा ही शब्द और संप्रेषण कौशल का उद्गम होती है : पद्मा मिश्रा
राकेश पांडेय ने कहा कि मातृभाषा जहां जोड़ों से जोड़कर रखती है वहीं समाज को एकता के सुत्र में भी बांधे रखती है. इसलिए अपनी अपनी मातृभाषा को समृद्ध करने तथा विस्तारित करने का कार्य करें, ताकि लोग अपनी बातों को बेहतर तरीके से रख सकें. कार्यक्रम में श्रुति चौधरी ने मैथिली भाषा में गीत प्रस्तुत किया तो सुनीता गिरि ने ओड़िया भाषा में कविता सुनायी. काजल सिंह ने भोजपुरी भाषा में कजरी गायन किया, तो संचिता ने बांग्ला भाषा के गीत गाए. कार्यक्रम का संचालन प्रथम सेमेस्टर की छात्रा साईका परवीन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रुति कुमारी ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से शकुंतला सरदार, जयश्री महतो, हेमलता कुमारी, खुशी मंडल, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, पद्मावती कुमारी, काजल कुमारी, रचना कुमारी, खुशी कुमारी समेत अन्य छात्राएं उपस्थित थीं.
[wpse_comments_template]