Bokaro : बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया. झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर निरीक्षण कार्यक्रम के तहत डीआईजी सुरेंद्र झा कोर्ट पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने पूरे कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. डीआईजी ने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा प्राथमिकता में है. इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी प्रकार की चूक मिलती है, तो त्वरित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस बल से बारी-बारी से बात कर जानकारी ली
व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में डीआईजी ने प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल से बारी-बारी से बात कर जानकारी ली. साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों के आवास में लगे सुरक्षाकर्मी एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, ओपी प्रभारी आशीष कुमार को कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान डीआईजी ने जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा, एसीजेएम विशाल गौरव, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के साथ भी न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किये. व्यवहार न्यायालय परिसर सहित न्यायिक पदाधिकारी के आवास में सीसीटीवी कैमरा लगाने से संबंधित बातचीत की तथा चेक पोस्ट कई वर्षों से बने हुऐ थे, उसे व्यवहार न्यायालय को सौंपने की बात कही. मौके पर मेजर सार्जेंट जय प्रभाकर लकड़ा, तेनुघाट ओपी के विशेष शाखा प्रभारी महेश कुमार, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के नाजिर राम कृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : रांची : JSSC अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने दिया इस्तीफा
[wpse_comments_template]