Kiriburu (Shailesh Singh) : केंद्रीय जनजातीय मामलों और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा के आदेशानुसार केन्द्रीय मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सचिन सौरभ ने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल मुम्बई के निदेशक डा सी एस प्रमेश को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि गुआ के एक कैंसर मरीज मो0 आजाज, पिता मो0 मुबारक के इलाज पर हुई खर्च का बकाया राशि को माफ करने हेतु पत्र लिखा. उल्लेखनीय है कि मो मुबारक सेल की गुआ खदान में बतौर सप्लाई अथवा ठेका मजदूर कार्यरत है. उसका बेटा मो. अजाज कैंसर से पिडि़त है. मो0 मुबारक की माली स्थिति उतनी ठीक नहीं है कि वह अपने बेटा की जान बचाने हेतु लंबे समय तक इलाज करा सके.
इसे भी पढ़ें : रांची : उग्रवादियों ने क्रशर में खड़ी दो गाड़ी में की आगजनी, मजदूरों को भी पीटा
केन्द्रीय मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सचिन सौरभ ने उक्त अस्पताल के निदेशक को लिखे पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि मो0 अजाज को हाल हीं में आपके अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां इलाज चल रहा है. चिकित्सा शुल्क के संबंध में देय राशि बहुत बड़ी है जिसके लिए उसे भुगतान करना होगा. मरीज एक गरीब परिवार से है और इतनी बड़ी रकम चुकाने में असमर्थ है. मो0 अजाज का इलाज ख़त्म हो चुका है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नोटिस भी मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें : रांची : उग्रवादियों ने क्रशर में खड़ी दो गाड़ी में की आगजनी, मजदूरों को भी पीटा
अंतिम चिकित्सा बिल का पूरा भुगतान न कर पाने के कारण उसे रिहा नहीं किया जा रहा है. यदि अंतिम मेडिकल बिल की पूरी राशि माफ कराने और उसे अपनी सुविधानुसार जल्द से जल्द छुट्टी करने का उचित विचार किया गया तो आभारी हूं. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के इस प्रयास की सराहना गुआ व आसपास की तमाम जनता कर रही है.
[wpse_comments_template]