Ranchi : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता-2023 (Post Graduate Trained Teacher Competitive-PGT) के परिणाम जारी कर दिये हैं. आयोग ने रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के पदों पर मेधा सह विकल्प के आधार पर अनुक्रमांकवार रिजल्ट जारी किये हैं. आयोग शेष विषयों के परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी करेगा. छात्र परीक्षा के परिणाम JSSC की अधिकारिक बेवसाइट पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि JSSC ने 18 अगस्त 2023 से 10 सितंबर 2023 तक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता-2023 आयोजित की थी.
सीएम ने JSSC-PGT परीक्षा में उत्तीर्णअभ्यर्थियों को बधाई दी
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन से सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. चंपाई सोरेन ने एक्स पर लिखा कि अपनी लगन एवं कड़ी मेहनत से स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC PGT) में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं. झारखंड की अगली पीढ़ी को शिक्षित बनाने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. आइये, साथ मिलकर बेहतर झारखंड बनाते हैं.
[pdfjs-viewer url=”https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Result_Chem_PGTTCE-2023.pdf” attachment_id=”854171″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
[pdfjs-viewer url=”https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Result_Bio_PGTTCE-2023-1.pdf” attachment_id=”854173″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]