Medininagar: पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने शनिवार को सदन में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से राज्य सरकार से पांकी को अनुमंडल बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पलामू जिला के मनातू, तरहसी व पांकी प्रखंड को मिलाकर पांकी को अनुमण्डल का दर्जा देने के संबंध में सरकार को पहले से ही आवेदन मिला हुआ है. पलामू के प्रमण्डलीय आयुक्त के माध्यम से पलागू उपायुक्त की अनुशंसा जनवरी, 2019 में ही सरकार को प्राप्त है. मैंने भी इस संदर्भ में कई बार विभिन्न माध्यमों से सरकार के समक्ष मांग रखी. विधायक ने यह भी बताया कि पांकी प्रखंड के केकरगढ़, लोहरसी, नवडीहा, पगारखुर्द एवं केल्हवा पंचायत तथा तरहसी प्रखंड के गोईदी की दूरी अनुमण्डल मुख्यालय से लगभग 75 किमी है, जिस कारण ग्रामीणों को अनुमंडल संबंधी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव : भाजपा ने भोजपुरी स्टारों पर जताया भरोसा, देखें किसको-किसको मिला टिकट
सरकार जल्द करे विचार : विधायक
उन्होंने उपायुक्त की अनुशंसा के आलोक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक इंकाईयों के सृजन पर विचार करने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक की. अनुशंसा प्राप्त कर पांकी को अनुमण्डल का दर्जा देने की मांग की. वहीं सरकार ने अपने जवाब में बताया है कि पांकी को अनुमण्डल का दर्जा देने संबंधी पलामू उपायुक्त की अनुशंसा प्राप्त है. उक्त प्रस्ताव पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक इकाईयों के सृजन पर विचार करने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक की. अनुशंसा प्राप्त होने के पश्चात पांकी को अनुमण्डल का दर्जा देने के बिन्दु पर सरकार द्वारा निर्णय लिया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें-पलामू : सेवानिवृत कमिश्नर दशरथ चंद्र दास को दी गयी विदाई