कारा सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने दिये कई निर्देश
सीसीटीवी को हमेशा चालू रखने का निर्देश
Latehar: सोमवार को उपायुक्त गरिमा सिंह ने कारा सुरक्षा समिति की बैठक की. उपायुक्त ने कारा सुरक्षा को लेकर लातेहार मंडल कारा में रखे गए बंदियों की संख्या, जेल भवन की वर्तमान स्थिति, सीसीटीवी, वाकी-टॉकी की कार्यशीलता, पेयजल तथा विद्युत समेंत अन्य व्यवस्थाओं की अद्यतन जानकारी ली. उन्होने कारा सुरक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने मंडल कारा की सीसीटीवी कैमरा को हमेशा क्रियाशील रखने का निर्देश दिया. कहा कि कारा सुरक्षा को लेकर पदाधिकारी पूरी तरह से सजग रहें. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता रामा रविदास, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व कारा अधीक्षक, लातेहार समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-सांसद निशिकांत दुबे की PIL पर झारखंड HC में सुनवाई, ऊर्जा सचिव हुए उपस्थित
दूसरी खबर
डीसी ने जिला अनुकंपा समिति की समीक्षा की
वहीं उपायुक्त गरिमा सिंह ने जिला अनुकंपा समिति की बैठक में सामान्य आश्रितों के आवेदनों की समीक्षा की. बैठक में सामान्य अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति के द्वारा 12 में से नौ अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई. उपायुक्त ने आवेदन से संबंधित व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता, एनओसी व स्वजनों से संबंधित जानकारी लेते हुए नियुक्ति के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता बाखला, स्थापना उप समाहर्ता उदय कुमार समेंत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-लालू यादव के तंज पर भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर आरंभ किया मोदी का परिवार… अभियान
[wpse_comments_template]