Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंडवासियों को 1717.19 करोड़ की आठ सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. राजधानी रांची के सीएमपीडीआई के मयूरी सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास पर लोकार्पण किया.
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण
- 707 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 के रांची बाईपास का चार लेन का निर्माण किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
इस बाईपास की लंबाई 26.27 किमी की होगी. रांची में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी, रांची से जमशेदपुर के बीच हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी.
- 300.46 करोड़ की लागत से पोखरिया से गोविंदपुर तक 4 लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
इस सड़क के बन जाने के बाद धनबाद से जामताड़ा, देवघर, दुमका जाने में लगने वाले समय में कमी आएगी. इसकी कुल लंबाई 15 किलोमीटर होगी.
- 57 करोड़ की लागत से गुमला से कोलेबिरा तक सड़क का निर्माण किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
यह राष्ट्रीय राजमार्ग झारखंड के गुमला, सिमडेगा जिला से ओडिशा राज्य के राउरकेला को जोड़ता है. जनजाति क्षेत्र के राजमार्ग में इस समाज के जीवन में सुधार होने की संभावना है. इसकी कुल लंबाई 47.07 किलोमीटर की होगी.
- 76.50 करोड़ की लागत से सुंदरपहाड़ी से धरमपुर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
समय की बचत होगी. राइडिंग क्वालिटी मिलेगी. इसकी कुल लंबाई 27.05 किमी होगी.
- 18.07 करोड़ की लागत से सुल्ताना से बिरहु तक सड़क निर्माण किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
राजमार्ग हजारीबाग और चतरा जिले को जोड़ता है. यात्रा सुगम होगी और समय में कमी आएगी. इसकी लंबाई 10.5 किलोमीटर होगी.
- 438 करोड़ की लागत से गिरिडीह बाईपास का निर्माण किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
इस परियोजना के पूरा होने से रांची, देवघर तक यातायात सुगम हो जाएगी. इसकी कुल लंबाई 23.84 किलोमीटर की होगी.
- 85.28 करोड़ की लागत से मुर्गातल से धनबाद तक सड़क निर्माण किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
इस सड़क के बन जाने के बाद जमशेदपुर से धनबाद की यात्रा करने में समय कम लगेगी. इसकी कुल लंबाई 44 किलोमीटर की होगी.
- 32.25 करोड़ की लागत से रूपनारायणपुर से जामताड़ा तक का सड़क निर्माण किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
इसकी कुल लंबाई 20 किलोमीटर होगी. पश्चिम बंगाल सीमा से जामताड़ा, देवघर एवं दुमका जाने में समय में कमी आएगी.
रांची– बाइपास बनने से जाम से मिलेगी मुक्ति
रांची बाइपास विकास से रामपुर खंड सड़क 26.27 किमी लंबी है. यह रांची रिंग रोड को भी जोड़ती है. इसके बनने से रांची रिंग रोड करीब 86 किमी लंबा तक बन जायेगा. छह चरणों में पथ निर्माण विभाग ने रिंग रोड को बनवाया था, यह हिस्सा विकास से रामपुर तक की सड़क को एनएच-33 में मिलाता है. 700 करोड़ की लागत से रामकृपाल कंस्ट्रक्शन ने इसका निर्माण कराया है. इसके बनने से रांची से जमशेदपुर जाने के लिए चार लेन रास्ता मिल जायेगा. वहीं, रामगढ़ रोड भी जाना आसान होगा. कांटाटोली चौक होते हुए अब बड़े वाहनों के आवागमन की आवश्यकता नहीं होगी, यहां रोजाना जाम से छूटकारा मिलेगा.
ये रहे मौजूद
कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई के मयूरी सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, एनएचएआई के मुख्य अभियंता उमेश कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : RJD को बड़ा झटका, शहाबुद्दीन की पत्नी ने सिवान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
[wpse_comments_template]