चिटाही में रामराज मंदिर के नाम पर हो रहा गोरखधंधा : संतोष सिंह
Dhanbad : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे चिटाही धाम के रैयतों का कांग्रेस ने खुलकर समर्थन किया है. धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर वहां धरना पर बैठे रैयतों से मुलाकात की और आंदोलन में पूरा साथ देने का वादा किया. उन्होंने कहा अगर पीड़ित परिवारों को जल्द न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी. उन्होंने एसडीओ उदय रजक से दूरभाष पर इस मामले पर बात की. साथ ही एसडीओ और डीसी को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का आग्रह किया.
संतोष सिंह ने कहा कि पीड़ित रैयत अशोक महतो, उनकी पत्नी और बच्चों के साथ अत्याचार अत्याचार करने वाले भाजपा विधायक पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. महिलाओं के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा कि एक तरफ भाजपा रामराज की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के विधायक ही राक्षस बने हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चिटाही धाम में रामराज मंदिर के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है. गरीब ग्रामीणों की जमीन और दुकान पर विधायक कब्जा करवा रहे हैं और जिला प्रशासन मौन है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर सीओ के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी का छापा, कार्यालय में सन्नाटा