Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद थाना के देवरी ओपी क्षेत्र के बुधुआ गांव व सोनपुरवा गांव के समीप सोन नदी के उस पार टीला पर देवरी ओपी की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब निर्माण एवं बिक्री को लेकर रखे गए करीब 600 किलो जावा महुआ एवं शराब बनाने के उपकरण को उसी जगह पर विनिष्ट किया. देवरी ओपी प्रभारी ने कहा कि अवैध महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. शराब के अवैध कारोबारियों को छोड़ा नहीं जाएगा. ओपी प्रभारी बबलू कुमार के निर्देश पर एएसआई अखिलेश यादव ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान हवलदार शिवलाल महतो, आरक्षी इरफान अंसारी, सुधीर प्रकाश एवं देवरी ओपी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
दंगवार ओपी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन, प्रभारी बोलें- आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार ओपी परिसर में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में दंगवार, बेलबिगहा, बनियाडीह बराही, काजरात, नावाडीह सहित झारखंड एवं बिहार के दर्जनों गांव के लोग उपस्थित हुये. दंगवार ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव ने ओपी क्षेत्र के सभी लोगों को होली पर्व की हार्दिक बधाई दी. साथ ही होली का त्योहार आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. उन्होंने अफवाह, हुडदंग, नशाखोरी आदि से बचने की सलाह दी.
मुख्य अतिथियों ने उपस्थित सभी लोगों को होली की हार्दिक बधाई दी. होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. भोजपुरी के सुप्रसिद्ध व्यास सिपाही यादव एवं स्थानीय कलाकारों और उनकी टीम ने बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले, सिमवा पर मचल बाटे होली, अंखियां भईले लाल ,एक नींद सोवे द बलमुआ समेत एक से एक होली गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर एएसआई विजय सिंह, रामराज चौधरी, गुनगुन सिंह, सुमंत बैठा, बनियाडीह बराही पंचायत के मुखिया सुदामा यादव, दंगवार मुखिया अमरेन्द्र ठाकुर, पूर्व मुखिया राम लखन यादव, कृष्णा चौधरी, सुधीर यादव, संतोष राम, विवेक गुप्ता, राजू यादव, रवींद्र प्रजापति, आनंद पाठक, अभिमन्यु सिंह, हसन खलीफा, लक्ष्मण यादव, गुड्डू चंद्रवंशी,राजू विश्वकर्मा, मिथलेश सिंह, राजा सिंह, रामप्रवेश यादव, कृष्णा मेहता, मनीष चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
शहीद भगत सिंह का 93वां शहादत दिवस मनाया गया
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद नगर पंचायत के गैस गोदाम के समीप जपला देवरी रोड में स्थित यादव कॉम्प्लेक्स में भगत सिंह का 93वां शहादत दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय सामाजिक जनकल्याण संगठन, क्रांतिकारी किसान यूनियन, जन संग्राम मोर्चा एवं बुद्धिजीवी विचार मंच ने भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रांतिकारी नेता भोला सिंह ने की. जबकि संचालन हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सामाजिक जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने किया. सर्व प्रथम भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया. इसके बाद भोला सिंह, कृष्णा बैठा, हरी यादव, सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया विजय प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, विगन प्रजापति, प्रमोद कुमार रजक, बुटन यादव, श्रवण यादव, बैजनाथ प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, रामकेश्वर मेहता, अभिमयु सिंह, राजेंद्र पासवान, अनूप कुमार सिंह ने बारी-बारी से शहीद ए आजम भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश यादव, शशि रंजन, गुड्डू, प्रदीप कुमार, छोटू, अशोक कुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे. इस दौरान सभी ने राष्ट्रीयता एवं इंसानियत का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : मेन रोड गोली कांड : गढ़वा और पलामू का मोस्ट वांटेड अपराधी था छोटू, 30 मामले थे दर्ज, गोली मारने वालों की भी हुई पहचान
Leave a Reply