हत्या के एक वर्ष के बाद छोटू रंगसाज को पुलिस ने दबोचा था
मृतक युवक छोटू रंगसाज चर्चित सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा हत्याकांड का आरोपी था. 18 जून 2022 को पलामू टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा इलाके में एक मोटर पार्ट्स कंपनी के सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के ठीक एक वर्ष बाद 18 जून 2023 को हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटू रंगसाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वह पिछले एक वर्ष से फरार था और गढ़वा के इलाके में पनाह लिए हुए था. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू गढ़वा कोर्ट में किसी मामले में प्रस्तुत होने वाला है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वह पलामू और गढ़वा में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी था. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/rjds-holi-meeting-in-chatra-became-a-battlefield-mob-pelted-stones-at-police-many-soldiers-injured/">चतरामें राजद का होली मिलन समारोह बना रणक्षेत्र, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कई जवान घायल [wpse_comments_template]