Patna : बाहुबली नेता और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इंडिया गठबंधन से टिकट नहीं मिलने पर पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन भरा है. नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की. हमेशा से पूर्णया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है. सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया. मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं.
#WATCH बिहार: पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, “कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा…बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है…सबकी एक ही आवाज… pic.twitter.com/9H2dRDL6dC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
पूर्णिया सीट राजद के खाते में जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया फैसला
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बिगुल बजने के कुछ ही दिन बाद बिहार में महागठबंधन ने सीट शेयरिंग का ऐलान किया. सीट शेयरिंग में बिहार की सबसे हॉट लोकसभा सीट पूर्णिया राजद के खाते में चली गयी. राजद ने इस सीट पर बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा हैं. पूर्णिया की राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को अपना पर्चा भरा था. वहीं आज पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. ऐसे में अब पूर्णिया में मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है.
पप्पू यादव ने पहले ही पूर्णिया सीट से नामांकन करने का किया था ऐलान
बता दें कि पप्पू यादव ने एक अप्रैल को एक्स पर पोस्ट शेयर कर पूर्णिया लोकसभा सीट से 4 अप्रैल को नामांकन भरने का ऐलान किया था. साथ ही पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूर्णिया सीट पर फिर से विचार करने और उसे कांग्रेस के लिए छोड़ने का आग्रह किया था. पूर्णिया के बाहुबली नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देर रात एक्स पर लिखा कि देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं. उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें! उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में इंडिया गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से फिर से आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें. इस सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ दें.
पप्पू यादव ने 20 मार्च को अपनी पार्टी का कांग्रेस में किया था विलय
पप्पू यादव ने 20 मार्च को अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था. इसके बाद माना जा रहा था कि पूर्णिया लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में जायेगी. कांग्रेस ने भी इस सीट को कांग्रेस को देने की अपील की थी. लेकिन महागठबंधन ने सीट शेयरिंग में यह सीट राजद के खाते में चली गयी. लालू प्रसाद यादव ने पूर्णिया की रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती को आरजेडी में शामिल कराकर यहां से टिकट दे दिया. जिसके बाद राजद से नाराज पप्पू यादव ने अपना भड़ास निकाला था. उन्होंने कहा था कि दुनिया छोड़ दूंगा, लेकिन पूर्णिया नहीं छोडूंगा. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का विश्वास मेरे साथ है.
[wpse_comments_template]