- एसडीओ ने डीएमओ और एसडीपीओ के साथ मिलकर चलाया छापामारी अभियान
Chandil (Dilip Kumar) : बालू का अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस-प्रशासन की टीम एक्शन मोड पर आ गई है. जिले के उपायुक्त के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार की रात भी उपायुक्त के निर्देश पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी और चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार रजवाड़ के साथ ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें : पलामू : 7 अप्रैल को कोयल रिवर फ्रंट पर दीपोत्सव, मतदाता जागरूकता पर जोर
छापामारी अभियान के दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा में छापामारी दल को दो स्थानों में बालू का अवैध भंडारण मिला. इनमें एक स्थान पर लगभग दो लाख सीएफटी और एक स्थान पर 32 हजार सीएफटी बालू मिला. दोनों स्थानों में अवैध भंडारण को विधिवत जब्त करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बारीडीह में रंगरेटों ने अमरजीत के खिलाफ मोर्चा खोला, सीजीपीसी में आवेदन देकर पदमुक्त करने का आग्रह
अज्ञात पर मामला दर्ज
अवैध रूप से बालू का भंडारण मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी ने ईचागढ़ थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पता लगाएगी कि बालू का भंडारण किस जमीन पर और किसके द्वारा किया गया है. इसके पूर्व भी ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक ही दिन दस लाख सीएफटी बालू का अवैध भंडारण मिला था. छापामारी दल ने बालू को जब्त किया गया था, इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
इसे भी पढ़ें : पलामू : 7 अप्रैल को कोयल रिवर फ्रंट पर दीपोत्सव, मतदाता जागरूकता पर जोर
वैसे बुधवार की रात छापामार दल ईचागढ़ प्रखंड गौरांगकोचा के अलावा सोड़ो, जारगोडीह, तिरुलडीह थाना क्षेत्र के तिरुलडीह के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि भोर के चार बजे तक चले अभियान के दौरान टीम ईचागढ़ थाना क्षेत्र से जांच प्रारंभ कर तिरुलडीह, नीमडीह होते हुए वापस चांडिल पहुंची. वहीं चुनाव के मद्देनजर चौका मोड़ और तिरुलडीह-द्वारसिनी के बीच व आदरडीह में इंटरस्टेट बॉर्डर में सुरक्षा की जांच की.
इसे भी पढ़ें : दुमका में सीता सोरेन और नलिन सोरेन में टक्कर, गिरिडीह से मथुरा महतो बने झामुमो उम्मीदवार
जारी रहेगा अभियान
इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. बालू का अवैध खनन और परिवहन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. छापामारी अभियान के दौरान ईचागढ़ के थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी भी साथ थे. लगातार हो रहे कार्रवाई के बाद भी सफेद बालू का काला कारोबार थम नहीं रहा है. इससे स्थानीय लोगों के बीच संदेह है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में 40 डिग्री से अधिक तापमान
लोगों का कहना है कि कही पर दस लाख, दो लाख सीएफटी बालू का भंडारण किया जा रहा हो और स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगे ऐसा हो नहीं सकता. पुलिस-प्रशासन का सूत्र इतना कमजोर नहीं हो सकता है. लोगों का मानना है कि हर गांव में पुलिस-प्रशासन का सूत्र है, बावजूद इसके बालू का अवैध भंडारण की सूचना उनतक नहीं पहुंचा संदेह पैदा करता है.
इसे भी पढ़ें : होम गार्ड जवानों को समान काम के बदले समान वेतन मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश
चांडिल : 190 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला उत्पात अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड में अवैध शराब को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. लोकसभा चुनाव को लेकर की गई छापामारी अभियान के दौरान दल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार उत्पात विभाग की टीम को छापामारी के दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के आगसिया में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखा गया विदेशी शराब मिला है. उत्पात अधीक्षक बिमला लकड़ा ने बताया कि आगसिया में छापामारी के दौरान लगभग 190 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही विभागीय टीम ने आगसिया निवासी हबलु दास नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : पलामू : 7 अप्रैल को कोयल रिवर फ्रंट पर दीपोत्सव, मतदाता जागरूकता पर जोर
दुकान में रखा था विदेशी शराब
उत्पात अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि लोगसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के आगसिया में गुप्त सूचना मिलने के बाद टीक गठित कर छापामारी की गई, जिसमें टीम को सफलता भी मिली है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बारीडीह में रंगरेटों ने अमरजीत के खिलाफ मोर्चा खोला, सीजीपीसी में आवेदन देकर पदमुक्त करने का आग्रह
उन्होंने बताया कि दुकान में अवैध रूप से विदेश शराब का भंडारण कर उसे बेचा जाता था. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अवैध शराब की चुलाई या विदेशी शराब का गैरकानूनी भंडारण व बिक्री होने की सूचना मिलती हे तो तत्काल विभाग को सूचित करे. सूचना मिलने पर विभाग त्वरित कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें : दुमका में सीता सोरेन और नलिन सोरेन में टक्कर, गिरिडीह से मथुरा महतो बने झामुमो उम्मीदवार
[wpse_comments_template]