Ranchi: गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउंड में शनिवार को वैसाखी पर्व पर गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंह सभा की ओर से विशेष दीवान सजाया गया. इसमें श्रीदरबार साहिब अमृतसर से आये साबका हज़ूरी रागी जत्था भाई दलबीर सिंह ने सुमधुर शबद गायन कर संगत को निहाल किया. स्थानीय राजगी जत्था ने भी शबद गायन कर भक्ति की अलख जगायी.
दिन के दस बजे गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की समाप्ति के साथ दीवान की शुरुआत हुई. पहले बीबी हरप्रीत कौर और बच्ची हरमन कौर ने शबद गायन किया. इनके बाद गुरुद्वारा साहिब कड़रु के हज़ूरी रागी जत्था भाई गुरविंदर सिंह ने शबद गायन कर संगत को गुरबाणी से जोड़ा. फिर गुरुद्वारा साहिब मेन रोड़ के हेड ग्रंथी भाई विक्रम सिंह ने 1699 इसवीं को हुए खालसा पंथ की सिरजना के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला. इनके बाद हज़ूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह ने शबद गायन कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में श्रीदरबार साहिब अमृतसर से आये साबका हज़ूरी रागी जत्था भाई दलबीर सिंह ने अमृतसर सतगुर सतवादी जित नाते कौआ हंस होवे…ओर नासरो मंसूर गुरु गोबिंद सिंह…जैसे शब्द गायन कर साध संगत को निहाल कर दिया. दिन के ढाई बजे अरदास के साथ दीवान की समाप्ति हुई. मुख्य ग्रंथी भाई विक्रम सिंह सब के भले के लिए अरदास की. महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने सभी को वैसाखी की शुभकामनाएं दी. बड़ी संख्या में लोगों ने गुरु का लंगर छका.
इसे पढ़ें- धनबाद : कोयला कारोबार में ढुल्लू महतो वसूल रहे प्रतिटन 1800 रुपये रंगदारी- सरयू राय
सम्मानित किये गये बच्चे
इस मौके पर गुरुनानक स्कूल और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. सभी के बीच पुरस्कार बांटे गये. मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. विधायक सीपी सिंह, भाजपा नेत्री आशा लकड़ा, सांसद संजय सेठ, अजय मौर्य सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी और श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे. सभी गणमान्यों को दोशाला देकर सम्मानित किया गया. गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, रंप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, कृपाल सिंह, परमजीत सिंह टिंकू,नवजोत सिंह रूबल, तविन्दर सिंह, गुरदयाल सिंह, कुलतार सिंह, कर्नल विजय सिंह, रणबीर सिंह, सुरजीत सिंह.मोहन सिंह, गुरिंदर सिंह, राजिंदर सिंह, हरजीत सिंह, मालकियत सिंह आदि ने खास तौर से हिस्सा लिया.
कृष्णा नगर में हर्षोउल्लास से मना वैसाखी पर्व
वहीं गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में बैसाखी पर्व और खालसा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब में सुबह आठ बजे से विशेष दीवान सजाया गया. हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने खालसा अकाल पुरख की फौज परगटयो खालसा परमात्म की मौज… और वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला… जैसे शबद गायन कर संगत को निहाल किया. इनके बाद हेड ग्रंथी ज्ञानी जीवेंदर सिंह जी ने खालसा साजना दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला. साध संगत को बताया कि बैसाखी के मौके पर सन 1699 में गुरु गोविंद सिंह जी ने मानवता और धर्म की रक्षा के लिए अलग अलग जति के पांच प्यारों भाई दया सिंह,भाई धर्म सिंह,भाई हिम्मत सिंह,भाई मोहकम सिंह और भाई साहब सिंह को अमृतपान कराकर खालसा बनाया था. स्वयं भी उनके हांथों अमृतपान किया और खालसा पंथ की स्थापना की थी. दिन के सवा नौ बजे श्रीअनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुम वानामा और कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान की सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ्ढा ने समूह साध संगत को वैसाखी और खालसा साजना दिवस की बधाई दी. मिष्ठान प्रसाद का लंगर भी चलाया गया. कार्यक्रम में सुंदर दास मिढ्, हरगोविंद सिंह,अशोक गेरा,वेद प्रकाश मिढ्ढा, अमरजीत गिरधर,मनीष मिढ्ढा, चरणजीत मुंजाल,जीवन मिढ्ढा, मोहन काठपाल,मनोहर लाल मिढ्ढा,सुरेश मिढ्ढा ,लक्ष्मण सरदाना,हरीश मिढ्ढा ,नानक चंद अरोड़ा,राजकुमार सुखीजा,इंदर मिढ्ढा ,रमेश पपनेजा,कवलजीत मिढ्ढा ,महेश सुखीजा,बसंत काठपाल,जीतू काठपाल आदि ने इसमें मुख्य रूप भागीदारी निभायी.
Leave a Reply