Ganwa (Giridih) : गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान होना पड़ रहा है. गावां में इन दिनों बिजली का आना-जान लगा है. लाइन जाते ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर का सहारा लेते हैं. लेकिन लाइन कटते ही ये उपकरण बंद हो जाते हैं. गावां प्रखंड में गर्मी शुरू होते ही बिजली की कटौती होनी शुरू हो गई है. खास कर दिन भर बिजली कट रही है. बिजली कटते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर खुले खेत खलिहानों में जाकर बैठ जाते हैं. ताकि शरीर में हवा लगे. गर्मी से राहत मिले. इस परिस्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ रही है. एक तो महिला लोग रात्रि के समय घर से बाहर नहीं निकलती हैं, वहीं दूसरी ओर उसी समय खाना बनाने का कार्य भी रहता है. किसान भाई, स्कूली बच्चे, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी बिजली संकट से परेशान हैं.
क्या कहते हैं बिजली उपभोक्ता
गावां बाजार निवासी रंजीत कुमार ने कहा कि इन दिनों बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है. बिजली विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है,जबकि प्रत्येक माह बिजली बिल जमा हो रहा है. एक ओर लोग गर्मी से परेशान हैं, वही बिजली सही ढंग से नहीं मिलने से व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति सही तरीके से हो, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके. पिहरा के पप्पू यादव ने कहा कि शाम ढलते ही दो चार घंटे के लिए बिजली गुल हो जा रही है, कभी-कभी दिन में भी बिजली आंख मिचौली करती है. बिजली नहीं रहने से बिजली संचालित उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. सरकार के सभी दावे यहां फेल होते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : चतरा के NTPC नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट में लगी आग
Leave a Reply