Ranchi: रांची महानगर युवा कांग्रेस के महासचिव एवं रांची विधानसभा के प्रभारी रोहित सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बार संचालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन और मनमानी करने के संबंध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग,एसडीओ, एसएसपी को को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि कडरू स्थित सरोज बार एवं लाइन टैंक रोड स्थित स्काई स्केप बार के संचालक अपने आप को कानून और नियमों से ऊपर मानते हैं. ये न तो हाईकोर्ट, न उत्पाद विभाग, ना सरकार और ना ही जिला प्रशासन के निर्देशों और कानून का पालन करते हैं.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा : राज्य में सरकार फेल है जल्द प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासन : निशिकांत
Leave a Reply