स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय में हस्ताक्षर अभियान एवं मतदाता मैत्री बंधन कार्यक्रम का आयोजन
Garhwa: स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय में हस्ताक्षर अभियान और मतदाता मैत्री बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने हस्ताक्षर करके किया. हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया. वहीं मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतीयश विजय टोप्पो, गोपनीय प्रभारी सह भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह स्वीप नोडल प्रमेश कुशवाहा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केशरी, साहयक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भी हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें-घाटशिला : संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में स्लोगन प्रतियोगिता
13 मई को वोट देने की अपील की गई
इसके बाद मतदाता मैत्री बंधन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आई एम वेरीफाइड वोटर, आई एम रेडी टू वोट लिखा मैत्री बंधन बैंड पहनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भी पुलिस अधीक्षक को मैत्री बंधन बैंड पहनाया. मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भी एक दूसरे को मैत्री बंधन बैंड पहनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. उल्लेखनीय है कि 13 मई को पलामू लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की दृष्टिकोण से स्वीप कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के मतदाताओं के बीच विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य गढ़वा जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना है.
इसे भी पढ़ें-पलामू सीट से राजद उम्मीदवार ममता भुइयां ने पर्चा भरा