Patna : बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह 15 दिनों की पैरोल पर जेल से रिहा हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह पुश्तैनी जमीन से जुड़े काम के लिए जेल से बाहर आये हैं. उन्होंने 15 दिनों की पेरोल के लिए आवेदन दिया था. जिस पर गृह विभाग की अनुशंसा के बाद नीतीश सरकार ने बाहुबली नेता को पेरोल पर रिहा करने का आदेश दिया. अनंत सिंह पैरोल पर रिहा होने के बाद सीधा बड़हिया बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद मोकामा परशुराम स्थान पर मत्था टेकेंगे. फिर मोर में माता भगवती की पूजा कर अपने पैतृक आवास जायेंगे.
चुनाव से ठीक पहले रिहा होने से चर्चा का बाजार गर्म
बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को चुनाव होना है. मतदान से ठीक पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आने पर बिहार में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्योंकि मोकामा मुंगेर लोकसभा के अंदर ही आता है. जहां से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी विधायक है.
घर से AK-47 राइफल बरामदगी मामले में अनंत सिंह की चली गयी थी विधायकी
बता दें कि अनंत सिंह के घर से करीब पांच साल पहले AK-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 21 जून 2022 को विशेष MP-MLA कोर्ट ने सबूत और साक्ष्यों के आधार पर अनंत सिंह को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनायी थी. सजा होने के बाद बिहार विधानसभा ने अनंत सिंह की विधायकी भी समाप्त कर दी थी.
[wpse_comments_template]