- ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24
Chaibasa (Sukesh Kumar) : उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सुपर डिवीजन मुकाबले में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा ने मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा को एक नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर न सिर्फ पूरे चार अंक हासिल किए बल्कि फाईनल मैच में खेलने की अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : मतदाताओं को बताया प्रत्याशी व चुनाव चिन्ह, पीठासीन पदाधिकारी गिरफ्तार
पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की पूरी टीम 18 ओवर में 124 रन बनाकर आल आउट हो गई. आयुष पन्ना ने पच्चीस गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 27 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में रामेश्वर गोप ने 23 रन एवं नूर सिंह देवगम ने 17 रनों का योगदान दिया. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से अभिजीत दत्ता ने 25 रन देकर चार विकेट तथा अनुज गिरी ने 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने 14.3 ओवर में 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस प्रयास में उनके सात बल्लेबाज पैविलियन भी लौट गए. एक समय पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पाँच महत्वपूर्ण विकेट 76 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे. लेकिन मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करने आए चंद्रमोहन ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए मात्र बीस गेंदों पर पाँच चौकों की सहायता से 31 नाबाद रन बनाकर टीम को विजय द्वार तक पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ : राजमहल से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने 12 पंचायतों में किया जनसंपर्क
शुभम प्रमाणिक ने तीन चौकों की मदद से 17 रन एवं आयुष कुमार तथा आदित्य बानरा ने 13-13 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष गोप ने 30 रन देकर तीन विकेट तथा रामेश्वर गोप ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य श्री सुप्रियो फौजदार ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बल्लेबाज चंद्रमोहन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. गुरुवार को सुपर डिवीजन के दूसरे मैच में सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा का मुकाबला मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा से होगा.