: केएन त्रिपाठी को विजयी बनाने की अपील शनिवार को आंधी-तूफान आने के बाद बिजली के खंभा गिरने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को दिया. बिजली विभाग के कर्मी रविवार को प्रभावित स्थानों का दौरा कर क्षति का आकलन किया और दूसरे दिन ही खंभा गिराकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त करने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई हैं. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-voters-were-informed-about-candidate-and-election-symbol-presiding-officer-arrested/">गढ़वा
: मतदाताओं को बताया प्रत्याशी व चुनाव चिन्ह, पीठासीन पदाधिकारी गिरफ्तार
जनप्रतिनिधि व उम्मीदवारों को कोई सरोकार नहीं
alt="" width="600" height="400" /> इस संबंध में बांदु पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि चार दिनों से आधा दर्जन गांव के उपभोक्ता अंधेरे में है और बिजली विभाग सूचना के बावजूद चैन की नींद सो रही है. वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी से जनप्रतिनिधि और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी कोई सरोकार नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार गांव पहुंचते हैं और ग्रामीणों के बीच लंबे चौड़े वादे करते हैं. लोगों को विकास करने का दिवा स्वप्न दिखाते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-excise-department-raided-birsanagar-two-illegal-liquor-distilleries-demolished/">जमशेदपुर
: बिरसानगर में उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, दो अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त अब जब ग्रामीण अंधेरे में रहने पर विवश है तो ऐसे में कोई सामने नहीं आ रहा है. बांदु पंचायत के मुखिया ठाकुर दास माझी ने कहा कि बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए विभाग से संपर्क किया गया था. विभाग के पदाधिकारी रविवार को ही बिजली पोल गिराने और आपूर्ति व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया था. [wpse_comments_template]