Katras : गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में बुधवार को आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कतरास में रोड-शो किया. उन्होंने जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रोड-शो स्वास्तिक सिनेमा से शुरू होकर कतरास सूर्य मंदिर तक गया. खुली जीप पर सुदेश के साथ प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सहित अन्य नेता सवार थे. रोड-शो के दौरान कतरास बाज़ार में भीड़-भाड़ के कारण कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही. मौके पर कतरास मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा, महामंत्री सूर्यदेव मिश्रा, मंत्री रामकुमार साहू उर्फ छोटू जी, शेखर सिंह, बबलू मिश्रा आदि मौजूद रहे.
[wpse_comments_template]