- गोड्डा व रांची में चुनावी सभा में कांग्रेस महासचिव ने शालीनता से भाजपा की बखियां उधेड़ी
- कांग्रेस ने 55 साल में आपको संपत्ति का अधिकार दिया
- भाजपा 10 साल में देश की सबसे अमीर पार्टी बन गयी
- मोदी जी ने पूंजीपति मित्रों के 16 लाख करोड़ माफ कर दिये
Ranchi/Godda : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को गोड्डा में प्रदीप यादव और रांची में यशस्विनी सहाय के लिए चुनावी सभा की. उन्होंने झारखंड के वीर आदिवासी शहीदों बिरसा मुंडा, तिलका मांझी-चांद भैरव आदि को नमन के साथ अपने संबोधन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने बड़े ही शालीनता से पीएम मोदी और भाजपा बखियां उधेड़ी.
उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया. कांग्रेस तो 70 साल में 55 साल ही शासन की. इन 55 सालों में कांग्रेस ने जनता को संपत्ति का अधिकार दिया, मगर इन्होंने 10 साल में इस संपत्ति को अपने पूंजीपति साथियों के हाथ बेचने का काम किया. कांग्रेस पार्टी 70 साल में भी देश की सबसे अमीर पार्टी नहीं बन पायी, मगर भाजपा केवल 10 साल में सबसे अमीर 60 हजार करोड़ की पार्टी बन गयी. आखिर कहां से आए इतने पैसे? आपके पास देश के गन्ना की खेती के लिए किसानों को देने के पैसे नहीं हैं, मगर 16 लाख करोड़ रुपये अपने पूंजीपति साथियों के माफ कर दिए. उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि आप बेरोजगार युवाओं के एजुकेशन लोन के पैसे क्यों नहीं माफ कर सके? देश के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम क्यों नहीं दिए?
पांच किलो राशन देना मोदी की मजबूरी है
प्रियंका गांधी ने कहा कि आप पांच किलो राशन देकर कोई एहसान नहीं कर रहे है. क्योंकि, भोजन का अधिकार कानून कांग्रेस ने लाया. यह एक ऐसा सख्त कानून है, चाहे जिसकी भी सरकार हो इसे देना होगा. हां अगर आप गरीबी खत्म करके राशन देना बंद कर देते, तो इसे उपलब्धि माना जाता. कांग्रेस ने वन अधिकार कानून लाया. कांग्रेस ने सूचना का अधिकार लाया, शिक्षा का अधिकार लाया. जल, जंगल जमीन की रक्षा के लिए पेसा कानून, वनाधिकार कानून लाया. मनरेगा लाया, भूमि अधिग्रहण कानून लाया. पर आपने क्या किया?
चंदा का डिटेल आपने नहीं दिया, कोर्ट ने मांगा
प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते फिरते हैं कि अपने चंदा का डिटेल सार्वजनिक कर दिया. लेकिन, डिटेल आपने नहीं दिया, कोर्ट ने मांगा. आगे कहा कि आपने ऐसा कानून लाया कि चंदा गुप्त रहे. क्या कभी चंदा कोई छिपाकर लेता है? आपने तो कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से भी 55 करोड़ रुपये चंदा लिया. आपने कौन सी वैक्सीन ली, पता नहीं. मगर देशवासियों को जो वैक्सीन दिया कि आज उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जनता से झूठे वादे करना सत्ता और राजनीति नहीं
प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजनीति और सत्ता कभी झूठ की बुनियाद पर टिकी नहीं होती है. अगर आप सत्ता में आते हैं वह भी झूठे वादे करके, तो वह लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा ही है. आपने कहा कि महंगाई कम करेंगे, काला धन लाएंगे. हर के खाते में 15-15 लाख देंगे. रोजगार और नौकरी देंगे. मगर आपने सत्ता में आने के बाद क्या किया? आज देश में 70 सालों में सबसे अधिक मंहगाई, सबसे अधिक बेरोजगारी है. गलत जीएसटी लाकर किसानों और छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी. देश की हर नौकरी को ठेका आधारित कर दिया. यहां तक की सेना की सुरक्षित नौकरी भी ठेका आधारित कर दिया. मोदी जी महंगाई पर एक शब्द भी नहीं कहते हैं. उनमें जनता के प्रति कोई गहराई और श्रद्धा ही नही है.
सत्ता के लिए राजनीति, लोकतंत्र के लिए खतरनाक
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा ने दस सालों में चुनी हुई सरकार को गिराने, उसे अस्थिर करने का काम किया. विधायकों को खरीदने और सत्ता हासिल करने का काम किया. जो उनके साथ हो गए, तो ठीक नहीं गए तो उन्हें अपने जांच एजेसियों के जरिए डरा कर, धमका कर अपने पाले में कर लेना, सत्ता हासिल कर लेने काम बहुत खतरनाक है. केवल और केवल सत्ता के लिए राजनीति करना लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है.
अपने राजनीतिक जीवन का खुद खंडन कर गए मोदी
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को चुनावी समर में लगातार बदलते हुए बयान पर तीखा प्रहर किया. उन्होंने कहा कि वे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले भी पीएम हुए. मगर इतने हल्के प्रधानमंत्री कभी इस देश को नहीं मिला. कभी वे मंगलसूत्र की, तो कभी भैंस खोलकर ले जाने की बात कहते रहे. कभी हिंदु-मुस्लिम की बात करते रहे. चुनाव का चौथा चरण आते-आते खुद ही एक इंटरव्यू में कहते हैं कि मैंने हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात या राजनीति कभी नहीं की. बड़ा आश्चर्य होता है, जिनका पूरा जीवन हिंदु-मुस्लिम और धार्मिक धुर्वीकरण पर टिका रहा. वे खुद ही अपने राजनीतिक जीवन का खंडन कर रहे हैं.
इस बार का चुनाव भाजपा बनाम जनता के बीच : कल्पना
गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने निवर्तमान सासंद निशिकांत दुबे का नाम लिये बिना उन पर कटाक्ष किया. कहा कि जो व्यक्ति महिला का सम्मान नहीं कर सकता, वो जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव भाजपा बनाम जनता के बीच का है. यहां से गोड्डा की जनता के प्रत्याशी के रूप में प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे हैं. आपने देखा होगा भाजपा चुनाव के हर चरण में अपना नारा बदल रही है. आखिरी चुनाव से पहले ही भाजपा को पता चल जाएगा कि उनका सूपड़ा साफ हो गया है. यही कारण है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल में डाल दिया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, युवा, महिला, किसान, मजदूर के हक-अधिकारों की रक्षा के लिए, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड आदि के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को दिल्ली भेजने का काम करें. यह गठबंधन की सरकार ही है, जो झारखंडी जन भावनाओं से जुड़े मुद्दों को पूरा कर सकती है. आप इंडिया गठबंधन की सरकार दिल्ली में बनायेंगे, तो आपके हेमंत सोरेन भी भाजपा के षड्यंत्र से मुक्त होकर आपके बीच होंगे.
इसे भी पढ़ें : रांची के हरमू रोड में चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
Leave a Reply