Giridih : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान शनिवार को होगा. यह लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह, धनबाद व बोकारो जिले में फैला हुआ है. इसके अंतर्गत गिरिडीह जिले की डुमरी व गिरिडीह विधानसभा, बोकारो जिले की गोमिया व बेरमो विधानसभा तथा धनबाद जिले की टुंडी व बाघमारा विधानसभा आती है. इस सीट पर चुनाव में कुल 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी व गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में कुल 740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में 367 व डुमरी में 367 बूथ हैं. डुमरी विधानसभा के 199 बूथ गिरिडीह जिले में, जबकि शेष बचे बूथ बोकारो जिले के नावाडीह व चंदनकियारी में पड़ते हैं. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान के दौरान बेव कास्टिंग होगी, ताकि बूथ की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके.
डीसी ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में गिरिडीह जिले के 612529 मतदाता हैं, जिनमें 301348 पुरुष, 301181 महिला व 5 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों की 40 से अधिक कंपनियां लगाई गई हैं. जिले के 199 अति संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 14 जोनल पेट्रोलिंग, दो सुपर जोनल, तीन क्यूआरटी, व एसएसबी की एक स्पेशल टीम सक्रिय रहेगी. डीसी ने डिस्पैच सेंटर पहुंचकर अपनी उपस्थिति में मतदान कर्मियों को रवाना किया. उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें : BREAKING : पूर्व मंत्री आलमगीर के पीएस के सहायक जहांगीर के घर पहुंची ईडी टीम
Leave a Reply