Bokaro : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इकाई बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है. इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी की ओर से 8 जून को भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में बीएसएल की टीम को प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बीएसएल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 15 मई को सार्वजनिक उद्यम, हैदराबाद और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ओडिशा के ईसीएस (पर्यावरण संरक्षण एवं स्थिरता) विभाग के जूरी सदस्यों के समक्ष बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण) नितेश रंजन ने प्रस्तुति दी थी. महाप्रबंधक (पर्यावरण) एनपी श्रीवास्तव ने जूरी सदस्यों के प्रश्नों का सटीक जवाब दिया. इसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए बोकारो स्टील प्लांट की गतिशील पहल के बारे में विस्तार से बताया. पर्यावरण के क्षेत्र में बीएसएल के प्रयासों से जूरी सदस्य काफी प्रभावित हुए और कंपनी को विजेता के रूप में अनुशंसित किया. यह पुरस्कार पर्यावरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
ज्ञात हो कि बीएसएल के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में कंपनी ने सर्कुलर इकोनॉमी, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण का उपयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में परिचालन उत्कृष्टता और सस्टेनेबिलिटी को शामिल करने का अभियान चलाया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : डुमरी की बंद पत्थर खदान में नहाने गया युवक डूबा, मौत
Leave a Reply