Jamshedpur/Ranchi : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड सरकार के बिल्डिंग बायलॉज का घोर उल्लंघन होते आ रहा है. इसके कारण झारखंड हाईकोर्ट ने नक्शा विचलन कर निर्माण हुए भवनों के अवैध भाग को तोड़ने का स्पष्ट निर्देश दिया है. परंतु इस निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है.
जिनकी ऊंची पैरवी है, उनकी तरफ जिला प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस नजर नहीं उठा रहे हैं. वे रविवार को जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो अवैध भवन निर्माता, सरकार में बैठे लोग और मंत्री के दरबार में हाजिरी लगाते हैं, उनके नक्शा विचलन की ओर प्रशासन और अक्षेस का ध्यान नहीं जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आईएएस मनीष रंजन से कल फिर ईडी करेगी पूछताछ
हाईकोर्ट में सौंपा जा रहा है गलत प्रतिवेदन
राय ने कहा कि कुछ अवैध निर्माणों को अंशिक रूप से ध्वस्त कर उच्च न्यायालय में गलत प्रतिवेदन सौंपा जा रहा है. झारखंड बायलॉज के सेक्शन 440 में कॉमर्शियल एवं आवासीय भवनों के कितने हिस्से में पार्किंग रहेगा और कितना हिस्सा सैट बैक छोड़ना पड़ेगा, इसका प्रावधान है. परंतु जिला प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस इन प्रावधान को लागू किए बिना ही नक्शा पारित कर दे रही है. पंजीकृत गलत नक्शा बनाने वाले आर्किटेक्ट पर कोई कारवाई नहीं हो रही है. जिन अधिकारियों ने विगत 10 वर्षों में गलत नक्शा पारित किया है, उनपर सेक्शन 438 के तहत प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 51वां वर्षगांठ समारोह मनाया
[wpse_comments_template]