होटल मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, जेल भेजे गए
Mahuda : धनबाद जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम महुदा के हिन्द होटल में छापामारी कर 25 बोतल केन बियर व 20 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. टीम ने होटल के मैनेजर ब्रहमदेव प्रसाद व सहायक मैनेजर नारायण मुखर्जी को गिरफ्तार कर महुदा थाना के हवाले कर दिया. छापेमारी के बाद महुदा थाने में मामला दर्ज कर बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप है. ज्ञात हो कि इलाके में कई ऐसे होटल हैं, जहां लाइसेंस नहीं होने के बाद भी शराब की बिक्री खुलेआम होती है. छापेमारी में जिला उत्पाद निरीक्षक जय हेम्बम, महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
[wpse_comments_template]