Jamshedpur (Anand Mishra) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में एनएसएस इकाई के वोलेंटियर्स ने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने घर व आसपास में पौधरोपण लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शशि किरण तिवारी ने भी इस अवसर पर पौधरोपण किया. इसे भी पढ़ें : XLRI">https://lagatar.in/xlri-jamshedpur-family-businesses-can-prove-to-be-more-sustainable-in-the-long-run-animesh-kumar/">XLRI
Jamshedpur : पारिवारिक व्यवसाय लंबे समय में अधिक टिकाऊ साबित हो सकते हैं : अनिमेष कुमार साथ ही एनएसएस वोलेंटियर्स को भी पौधरोपण अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज के सभी एनएसएस वोलेंटियर्स ने सहयोग किया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीता जखनवाल ने बताया इस गतिविधि का लक्ष्य अधिक से अधिक पेड़ लगाना है. कॉलेज एनएसएस यूनिट की अध्यक्ष रिया कुमारी ने भी सभी को इस अभियान के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-new-guests-come-to-tata-zoo-inauguration-of-new-enclosure/">Jamshedpur
: टाटा जू में आये नये मेहमान, नये बाड़े का उदघाटन [wpse_comments_template]

Jamshedpur : मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के एनएसएस वोलेंटियर्स ने किया पौधरोपण
