Jamshedpur (Anand Mishra) : टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी की ओर से संचालित टाटा स्टील जू (चिड़ियाघर) का विस्तार किया जा रहा है. इसके तहत टाटा ज़ू में नए मेहमानों की एंट्री हुई है, धारिदार लकड़बग्घा एवं तेंदुआ टाटा जु में पहुँच चूका है, और इन्हे नव निर्मित बाड़ों में रखा गया है. पुराने नर्सरी एरिया में तैयार इस बाड़े का उदघाटन बुधवार को हुआ. बाड़े का उदघाटन वन विभाग के क्षेत्रीय वन संरक्षक (आरसीसीएफ) रवि रंजन ने किया. इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील कार्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी उपस्थित थे. इस दौरान चिड़ियाघर यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, टाटा स्टील जुलोजिकल सोसाइटी के मानद सचिव कैप्टन अमिताभ और टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर नइम अख्तर समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दोराबजी पार्क के पास बनेगा गुलाब उद्यान
करीब 1200 वर्ग मीटर में तेंदुआ और 100 वर्ग मीटर में लकड़बग्घा के लिए बाड़ा बनाया गया है. इस अवसर पर पर्यावरण दिवस आधारित एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें 11 स्कूलों के 126 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग तैयार की. इसके लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : इंडिया अलायंस की बैठक में सोनिया, राहुल, खड़गे, अखिलेश, स्टालिन शामिल, सरकार गठन की संभावना पर चर्चा!
Leave a Reply