Gangtok : सिक्किम के मंगन जिले में फंसे हुए 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम सोमवार दोपहर को शुरू हो गया. अधिकारियों के मुताबिक पर्यटकों को जिले के टूंग क्षेत्र से सड़क मार्ग के जरिए निकाला जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल नौ पर्यटकों को निकाला जा चुका है. फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के काम का नेतृत्व मंगन के जिलाधिकारी हेम कुमार छेत्री और पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन तथा वन विभाग के अधिकारियों के अलावा ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ सिक्किम (टीएएएस) द्वारा किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश एवं कई भूस्खलन के बावजूद, टीम सुरक्षा, देखभाल और सतर्कता के साथ समूहों में पर्यटकों की निकासी का काम संभाल रही है. राज्य के मंगन जिले के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क और संचार नेटवर्क ठप हो गए हैं, जिससे देश के बाकी हिस्सों से इसका संपर्क टूट गया है. इसी के परिणामस्वरूप पिछले एक सप्ताह से लाचुंग शहर में कुछ विदेशियों समेत लगभग 1200 पर्यटक फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मंगन जिले से वाहनों के आवागमन को जल्द से जल्द सुगम बनाने के लिए सड़क नेटवर्क को बहाल करने का काम कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण सिक्किम में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा ने बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया है और विभिन्न इलाकों में बिजली, खाद्य आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हुआ है.
इसे भी पढ़ें-रांची: तस्करी के लिए डोडा ले जा रहे युवक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]