Topachanchi : तोपचांची थाना से करीब 500 मीटर की दूरी स्थित सुभाष चौक के पास बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से 10 हजार की छिनतई की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. छिनतई की पूरी घटना बैंक ऑफ इंडिया के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. भुक्तभोगी महिला ने सीसीटीवी कैमरे के कैद अपराधियों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और महिला के बयान के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दोनों अपराधी बैंक में मौजूद थे. बैंक से ही भुक्तभोगी महिला का पीछा कर रहे थे.
बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी महिला
भुक्तभोगी महिला सुनैना देवी ने बताया कि तोपचांची स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक से 10 हजार निकालकर घर जा रही थी. तभी अचानक दो अपराधी ब्लैक कलर के बाइक में आये और उनका पर्स छिनकर फरार हो गये. बताया कि पर्स में 10 हजार कैश, मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे. भुक्तभोगी महिला तोपचांची थाना में मामले की जानकारी दी है. मधुपुर अमालखोरी निवासी सुनैना देवी आंगनबाड़ी केंद्र में काम करती है. खबर लिखे जाने तक महिला ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की थी.
तोपचांची की जनता महफूज नहीं
तोपचांची क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है. अपराधी लगातार अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. दिन हो या रात अपराधी अपने काले करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. तोपचांची थाना से महज 500 मीटर दूर छिनतई की घटना को अंजाम देना इस बात का संकेत है कि अपराधियों के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहे हैं.
Leave a Reply