Chaibasa (Sukesh Kumar) : गोईलकेरा प्रखंड के बारा पंचायत में ग्रामीण मुंडा राम सिंह गागराई की अध्यक्षता में गुरुवार को मुंडा मानकी भवन के समक्ष बैठक हुई. इसमें झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता एवं अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा शामिल हुए. इसमें गोइलकेरा से सेरेंगदा सड़क का निर्माण हो रहा है. इसमें बारा पंचायत के ग्रमीणों की भी जमीन ली जा रही है. उनको अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है. रोड पर पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है. रोड के आसपास के घर धूल में नहा रहे हैं. गांव के अधिकांश चापाकल खराब हैं. तालाब की कमी के कारण पानी की दिक्कत है और सिंचाई कुआं भी ना के बराबर है. सूखते नाला में पशु पानी पी रहे हैं और लोग नहा रहे हैं. सरकारी कर्मचारी भी गांव नहीं आते हैं. इससे गांव के लोग समस्या नहीं बता पा रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में उनको ही वोट देंगे जो इन समस्याओं को दूर करेगा. इस बात पर गांव वालों ने सहमति जताई. मौके पर सादो समाड, जुरीया समाड, चेतन समाड, गला राम बोदरा, श्याम समाड, सलुका बाकिरा, सलुका सोय, सादो सोय आदि लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हेमकुंड साहिब के लिए 16 सदस्यीय जत्था रवाना
[wpse_comments_template]