मौत 2-3 दिन पहले होने की आशंका, दुर्गंध से हुई जानकारी
Tisri (Giridih) : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ में शुक्रवार की सुबह वृद्ध दंपती श्याम प्रसाद सिन्हा (70 वर्ष) और उनकी पत्नी उषा देवी (68 वर्ष) का शव उनके घर के कमरे से बरामद हुआ. शव देखने से प्रतीत होता है कि उनकी मौत 2-3 दिन पहले हो चुकी थी. श्याम प्रसाद सिन्हा होम्योपैथिक चिकित्सक थे. वे अपने घर पर ही चिकित्सा करते थे. उनकी कोई संतान नहीं थी. पड़ोसियों ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से उनके घर के बाहर का दरवाजा बंद था. लोगों ने सोचा कि वह कहीं गए हुए हैं.
शुक्रवार की सुबह अचानक घर के आसपास दुर्गंध फैलने लगी. गांव के एक व्यक्ति ने दूसरे दरवाजे से घर के अंदर जाकर देखा, तो पति-पत्नी के शव कमरे में पड़े थे. शव से दुर्गंध आ रही थी. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. तिसरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि दंपती आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था. परिवार में दूसरा कोई नहीं रहेने के कारण उन्हें घर का कामकाज करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जमुआ में उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
[wpse_comments_template]