Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के काली गांव में मामूली झगड़े के बाद मां व बेटे ने जहर खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. यहां डॉ मनोज ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि डा मनोज ने कहा कि दोनो खतरे से बाहर हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार मां कीमली देवी और उसके 13 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार का किसी बात पर आपस में झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के बाद मां व बेटा दोनों ने जहर खा लिया. जब दोनों की स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि कीमली देवी ने पूर्व में भी अपने पति से झगड़ा कर जहर खा लिया था.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
[wpse_comments_template]